Whatsapp SHayari, Love shayari in hindi, Valentine day status
किसी को चेहरे से हुई मोहब्बत किसी को यादो से हो ग़ई,
हमे तो तुझसे मोहब्बत तेरी बातो से हो गई…!!
हारने की आदत नही थी इसलिए तुझसे में कभी लड़ा नही,
और फिर रोने का मन नही था, इसलिए दोबारा कभी प्यार में पड़ा ही नही…!!
प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता,
न वक़्त के साथ न हलात के साथ…!!
तुम से मुमकिन हो तो रोक दो साँसे मेरी,
दिल जो धड़केगा तो याद तो तुम आओगे ही…!!
हरकतें बचकानी हो सकती हैं,
पर मुहब्बत, मेरी कभी बचकानी नहीं होती…!!
वो गुस्सा करती है लेकिन फिर भी,
मेरे msg का wait करती है,
में जब msg करता हु तो जान बूझकर,
reply late करती है…!!
मेरे दिल पे हाँथ रखकर धड़कन महसूस तो करो,
तुमसे चंद घंटे भी बात न हो, तो घबराने लगता है…!!
मेरी आँखों में पढ़ लेते हैं लोग तेरे इश्क़ की आयतें,
किसी में इतना भी बस जाना अच्छा नहीं होता…!!
http://www.whatsappshayari.com