Employee : “हेलो बॉस, मुझे टेररिस्ट ने पकड़ लिया है,
दोनों हाथ काट दिए, आँख फोड़ दी, किडनी निकाल ली ”
Boss : देख ले…. हो सके तो आजा, आज Audit है...😃😜
पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-
‘मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं। तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है। लव यू …’
पत्नी ने रिप्लाई किया- ‘मार लिया चौथा पैग??? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी।
पति – बाहर खड़ा हूँ , गेट खोल दे...
संता एक बड़ी कंपनी में इंटरव्यू देने गया,
बॉस– बधाई हो, आप को सलेक्ट कर लिया गया है,
आपकी सैलरी पहले साल 6 लाख /साल होगी,
फिर अगले साल बढाकर 10 लाख /साल कर दी जाएगी,
संता बैग उठा के जाने लगा,
बॉस -क्या हुआ ?
संता – मैं अगले साल ही आऊंगा
बॉस बेहोश...😝
सुनाता हूँ अपने स्कूल की प्रेम कहानी,
एक थी टॉपर, जो परसेंटज की थी रानी…
फिर
.
.
.
फिर क्या, हमने पटा ली और फेल हो
गई महारानी…😂
जमाई बाबू अपने ससुर के आगे अपना
दुखड़ा रो रहे थे, कि कैसे उनकी बेटी ने
उनका जीना मुहाल कर दिया है
ससुर साहब सुनते-सुनते इमोशनल हो गए
.
.
.
.
.
बोले: – बेटा… क्या बताऊं…
सोचो तुम्हारे पास जिस कपड़े का पीस है, मेरे पास उसका पूरा थान है थान…
लड़का (रोमांटिक अंदाज में): जान देखो, मैं तुम्हारी जुल्फों के लिए क्या लाया हूं…
लड़की : सो स्वीट…!! क्या लाए…??
.
.
लड़का : जूं निकालने वाली कंघी
एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था.
तभी उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाईं…
बीवी – क्या है ?
पति – ज़रा इधर तो आओ …
बीवी – लो आ गई, अब बोलो ?
पति– ये दो तार हैं, ज़रा इनमे से कोई एक हाथ में पकड़ना
बीवी – क्यों ?
पति– अरे तू पकड़ तो सही एक बार
बीवी – ये लो पकड़ लिया
पति– कुछ हुआ?
बीवी – नहीं तो…
पति – अच्छा, इसका मतलब कर्रेंट दूसरी तार में है...
http://www.whatsappshayari.com