मीठे गुड में मिल गया तिल,
उडी पतंग और खिल गया दिल,
हर पल सुख ओर हर दिन शांति,
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति…!!
——————————————–
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों का सामना,
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना,
मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई…!!
——————————————–
त्योहार नही होता अपना पराया,
त्योहार है वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुंड में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल ||
मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ…!!
——————————————–
तील हम है और गुल आप,
मिठाई हम है और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से हो रही आज शुरुआत,
आप को हमारी तरफ से हैप्पी संक्रांति…!!
——————————————–
सूरज की राशि बदलेगी,
बहुतों की किस्मत बदलेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिलकर खुशियाँ मनायेगेंपर,
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें…!!http://www.whatsappshayari.com
