हिम्मत इतनी तो नहीं मुझमे के तुझे दुनिया से छीन लूँ,
लेकिन मेरे दिल से कोई तुझे निकाले,
इतना हक तो मैंने खुद को भी नहीं दिया…!!
——————————————————
एक अजनबी दस्तख हुई दरवाजे पर,
हम समझ गये यह तेरी ही याद होगी…!!
——————————————————
ए खुदा..!! मुझे प्यार उसी से हो जो,
मुझे पाकर प्यार में पागल हो जाए….!!
——————————————————
अहसास मिटा,तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी,
सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी…!!
——————————————————
खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं…!!http://www.whatsappshayari.com
