जी तो रहे हैं तुम्हारे बगेर भी हम पर,
ज़िन्दगी तो वो थी, जब तुम मेरे साथ थे...!!
यूँ तो जिंदगी, तेरे सफर से शिकायतें बहुत थी,
दर्द जब दर्ज कराने पहुंचे तो कतारें बहुत थी...!!
मैं वहाँ जाकर भी मांग लूँगा तुझे,
कोई बताये तो फैसले कुदरत के कहाँ होते है...!!
सुना है तुम्हारी एक निगाह से कत्ल होते हैं लोग,
एक नज़र हमको भी देख लो, ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती...!!
कुछ बूँन्द हिचकियाँ मिला दे हवाओं में,
तेरे पास होने का एहसास साँसों को हो जाए यारा...!!
http://www.whatsappshayari.com