बदल जाते हैं वो लोग वक्त की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक्त दे दिया जाए…!!
———————————————
जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है,
वहां नसीबों को भी झुकना पडता है…!!
———————————————
एक मुख़्तसर सी वजह है, मेरे झुक के मिलने की,
मिट्टी का बना हूँ, गुरुर जँचता नहीं मुझ पर…!!
———————————————
जिंदगी हर पल पल आजमायेगी,
मुसीबत के हर मंजर सामने लायेगी,
पर जो न हटेगा अपने पथ से,
कामयाबी उसी के कदमो में आयेगी…!!
———————————————
आप पहलू में जो बैठे तो सम्भल कर बैठना
दिल ऐ बेताब को आदत है मचल जाने की…!!http://www.whatsappshayari.com
