ना जाने क्या कमी है मुझमें, ना जाने क्या खूबी है उसमें,
वो मुझे याद नहीं करती, मैं उसको भूल नहीं पाता...!!
उन लम्हों की यादें ज़रा संभाल के रखना जो हमने साथ बिताये थे,
क्योंकि हम याद तो आयेंगे मगर लौट कर नहीं आयेंगे...!!
मेरी आँखों में आँसू नहीं, बस कुछ “नमी” है,
वजह तु नहीं, तेरी ये “कमी” है...!!
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है,
आखरी सास तक तेरा इंतजार करू...!!
यार भी हम करें, इन्तजार भी हम,
जताये भी हम और रोयें भी हम...!!
लोगों की बातें सुनकर छोड़ जाने वाले,
हम कितने बुरे थे तुम पता तो कर लेते ??
उसने कहा हमसे हम तुम्हें बर्बाद कर देंगे.
हमने मुस्कुरा के पूछा,
क्या तुम भी मोहब्बत करोगे अब हमसे??
पी है शराब हर गली की दुकान से,
दोस्ती सी हो गयी है शराब की जाम से,
गुज़रे है हम कुछ ऐसे मुकाम से,
की आँखें भर आती है मोहब्बत के नाम से...!!
कौन कहता है की सिर्फ चोट ही दर्द देता है असली दर्द मुझे तब होता है
जब तू online आकर भी Reply नहीं करती...!!
उनको समझो जिन्दगी 💜, उनको समझो प्यार 💑,
धड़के 💓 दिल जिसके लिए, एक पल में सौ सौ बार 💏
एक हसरत थी की कभी वो भी हमे मनाये,
पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नही...!!
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर,
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए
तो भी दिल धड़क जाता है...!!
दोस्तों मत लगाना बोली हमारे अल्फाजो की,
हमने लिखना शुरू किया तो तुम नीलाम हो जाओगे...!!
हर रोज़ खा जाते थे वो कसम मेरे नाम की,
आज पता चला की जिंदगी धीरे धीरे ख़त्म क्यूँ हो रही है...!!
बेवफा कहने से पहले मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना,
कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना...!!
http://www.whatsappshayari.com