New Year Shayari in Hindi 2021 | New Year Shayari in Hindi 2021 | 2021 New Year | Happy New Year 2021 | New Year Shayari in Hindi | Hindi Shayari 2021 | Nav varsh ki shubhkamnaye Message 2021 | New Year Wishes Message 2021 | New Year Shayri in Hindi | #newyear, #2021, #navwarsh, #Bhagwa, #Shriram, #newyearshayri, #sHayari2021
ज़िन्दगी का एक और साल पूरा हुआ
कहीं खुशिया थी तो कहीं गम साथ हुआकितना खुशनसीब हूँ मैं,
कुछ पुराने चेहरे साथ रहे
तो कुछ नए चेहरों का दीदार हुआकिसी को हंसाया तो किसी को रुलाया,
तो कभी मैं भी इन सबसे रूबरू हुआज़िन्दगी का एक और साल पूरा हुआ
कहीं खुशिया थी तो कहीं गम साथ हुआ | #Whatsappshayari #Newyear2021 #Shayari
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं। #Whatsappshayari #Newyear2021 #Shayari
नया साल भी क्या नया लाएगा,
नया साल भी युही सताएगा,ख़्वाब दिखायेगा, कदम बेहकहायेगा,
ठोकरे देकर फिर संभालना सिखाएगा, | #Whatsappshayari #Newyear2021 #Shayari Happy New Year 2021
Happy New Year Shayari in Hindi 2021
ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं। #Whatsappshayari #Newyear2021 #Shayari
एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास।
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत। #Whatsappshayari #Newyear2021 #Shayari New Year Shayari in Hindi 2021
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल ।
नए साल की शुभकामनाये । #Whatsappshayari #Newyear2021 #Shayari
कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2021 ऐसा हो..!! #Whatsappshayari #Newyear2021 #Shayari New Year Shayari in Hindi 2021
Nav Warsh ki Wishes 2021
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,
नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं ! #Whatsappshayari #Newyear2021 #Shayari
सोचा किसी ख़ास से बात करे,
अपने किसी अपने को याद करें.
किया जो निर्णय नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों न आरम्भ आप से करें.
सज रही हैं खुशियों की महफ़िल,
सज रहे समाज हैं हो ये खुशहाल.
सलामत रहे आपकी पूरी जिंदगी,
मुबारक हो नया साल। #2021
ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन है इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा
“नववर्ष की शुभकामनायें” #2021
शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुल कर वार नहीं करते,
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए,
१ जनवरी का इंतजार नहीं करते।
नया साल मुबारक हो 2021.
हर वर्ष आता हैं,
हर वर्ष जाता हैं,
इस वर्ष आपको,
वो सभी मिल जाए,
जो आपका जी चाहता हैं New Year Shayari in Hindi 2021
आखों में कोई आंसू नहीं.
दिल में कोई डर नहीं.
ना आंसू ना डर.
मेरे प्यारे दोस्त,
आपको मेरे दिल से हैप्पी न्यू ईयर New Year Shayari in Hindi 2021
अब के बार मिल के यूँ साल-ए-नौ मनाएँग New year 2021
अब के बार मिल के यूँ साल-ए-नौ मनाएँगे
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएँगे। #whatsappshayri #2021
हर वर्ष कुछ दे कर जाता है,
हर नया वर्ष कुछ ले कर आता है,
चलो इस नए वर्ष में हम कुछ अच्छा करके दिखाये.
हैप्पी न्यू ईयर 2021
पुराना वर्ष सब से हो रहा है दूर,
क्या करे यही है प्रकृति का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर दुखी ना हो तूम,
करो खुशियों के साथ नए वर्ष को मंजूर।
सोचा की कभी किसी अपने से बात करें,
अपनी किसी खास इंसान को याद करें,
किया जो फैसला नव वर्ष की शुभकामनाएं देने का,
मन ने कहा क्यों ना शुरूआत आप से करें।
दुःख रहे आपसे कोसों दूर,
कामयाबी और खुशियाँ मिले भरपूर,
पूरी हो आपकी सारी ख्वाहिशें,
आने वाले नए साल की ढ़ेरों शुभकामनाएँ। #whatsappshayri New Year Shayari in Hindi 2021
पहली मुलाकात में ये ऐसा हुआ अहसास,
उनके मुहब्बत के दो शब्द थे बहुत खास.
आखिरी मुलाकात में कुछ कहना ही था उनसे,
हम सोचते ही रह गए की गुजर गया साल.
पहली मुलाकात में कुछ ऐसा हुआ अहसास New year status
पहली मुलाकात में कुछ ऐसा हुआ अहसास
उनके मुहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत ख़ास
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना ही था उनसे
हम सोचते ही रह गए और गुजर गया साल
हैप्पी न्यू ईयर 2021
कभी हंसाती है, कभी रुलाती है
ये जिंदगी भी ना जाने कितने रंग दिखाती है
हँसते हैं तो कभी आँखों में नमी आ जाती है
न जाने ये कैसी यादें हैं जो दिल में बस जाती हैं
दुआ करते हैं इस नए साल के अवसर पर
मेरे दोस्तों के लबों पे सदा मुस्कान रहे
क्यूंकि उनकी हर मुस्कराहट हमें ख़ुशी दे जाती है New Year Shayari in Hindi 2021
कुछ इस तरह से नव वर्ष 2021 की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी. | #Whatsappshayari #Newyear2021 #Shayari
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार। #Whatsappshayari #Newyear2021 #Shayari
अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं,
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है,
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो आयेगा ज़रूर
अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं। #Whatsappshayari #Newyear2021 #Shayari
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे. #Whatsappshayari #Newyear2021 #Shayari
देखो नूतन वर्ष हैं आया Happy New year
देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
किंचित चिंताओं में डूबा कल
ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल
देखो नए साल का पहला पल
क्षितिज के उस पार हैं उभर आया। #Whatsappshayari #Newyear2021 #Shayari New Year Shayari in Hindi 2021
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुदको उनके लिए निसार करदू
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू. #Whatsappshayari #Newyear2021 #Shayari
याद दिलाएगा, फिर हमे रुलाएगा,
दे के वास्ते फिर से चुप कराएगा. #Whatsappshayari #Newyear2021 #Shayari
पापा को आज नए साल पर क्या उपहार दूँ ?
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
आप पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ. | #Whatsappshayari #Newyear2021 #Shayari
ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो।
नया साल मुबारक हो. #Whatsappshayari #Newyear2021 #Shayari
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे के नया साल सब को रास आए
हर साल आता है,
हर साल जाता है..!
इस साल आपको,
वो सब मिले…!
जो आपका दिल चाहता हो…!! #Whatsappshayari #Newyear2021 New Year Shayari in Hindi 2021
भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर.. देता रहूँगा शुभकामनाएँ तुम्हे हर नए साल पर। #Whatsappshayari #Newyear2021 #Shayari
http://www.whatsappshayari.com