किसी की नजर में अच्छा हूँ,
तो किसी की नजर में बुरा हूँ,
हक़ीक़त तो ये है,
जिसका नजरिया जैसा है,
उसकी नज़र में मैं वैसा हूँ…!!
————————————–
ऐ समंदर, मैं तुझसे वाकिफ नही हूँ,
मगर इतना बताता हूँ ,
वो आँखे तुझसे ज्यादा गहरी हैं,
जिनका मैं आशिक़ हूँ…!!
————————————–
तक़दीर के आईने में मेरी तस्वीर खो गई,
आज हंमेशा के लिए मेरी रूह सो गई,
मोहब्बत करके क्या पाया मैंने,
वो कल मेरी थी आज किसी और की हो गई…!!
————————————–
जो दिल को छू जाता है उसी को अपना कहता हूं,
मै फायदा देखकर रिश्तों की सियासत नही करता…!!
————————————–
खेलने दो उन्हे जब तक जी न भर जाए,
उनकी मोहब्बत चार दिन कि थी,
तो शौक कितने दिन का होगा…!!http://www.whatsappshayari.com
