Jokes on Coronavirus Corona whatsapp jokes in hindi , Coronavirus which has now been declared a pandemic by WHO, has killed thousands of people around the world. Yet, Jokes on Corona virus in hindi.
The number of cases across the globe has risen to more than 2,00,000 with 8,000 deaths, including a jump in fatalities particularly in Iran and Italy. Corona whatsapp jokes in hindi , The number of confirmed cases in India, too, has risen to 60 in the past few days.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत, ब्रिटेन और अमरीका समेत कोरोना वायरस कोविड 19 अब दुनिया के 123 देशों में फैल गया है और इसके कारण पाँच हज़ार से अधिक मौतें हो चुकी हैं.
कोरोना वायरस का जादू–
2020 में विवाह योग्य लड़कियों की अपेक्षाओं में भारी बदलाव…लड़का भारत मे जॉब करने वाला हो,चीन,इटली,अमेरिका, दुबई,रूस जैसे फालतू देशों में जॉब करने वाला न हो..
भारत में भी दिल्ली,मुम्बई,बैंगलोर पूना,जयपुर जैसे महानगरों का न हो। नालछा, डग, बडौद , आगर
का हो एवं किसानी करने वाले लड़कों को विशेष प्राथमिकता रहेगी..
Breaking news-
कोरोना के वजह से महिलाएं नहीं हो पा रही एकत्रित ..
चुगली में आई भारी गिरावट
IAS level question….
कोरोना वायरस के डर से
एक बच्चा छुट्टियों में अपनी नानी के घर नहीं जा पा रहा है
बच्चे का नाम बताएं?
आज पत्नी के द्वारा बड़ा ही उच्च विचार दिया गया:*
..
.
.
बार-बार खाली हाथ धोने से अच्छा दो बर्तन साथ में धो दिया करो…….
Latest Corona Virus jokes in hindi 2020
अगर ब्यूटी पार्लर इसी तरह कुछ दिन और बंद रहे तो,
आपको कोरोना से भी खतरनाक चीजें देखने को मिलेगी..
समय-समय की बात है –पहले जब कोई बोलता था कि
मेरा बेटा विदेश से आया है
तो पूरा मोहल्ला देखने आ जाता था😌
अब कोई ऐसा बोल दे तो पूरा मोहल्ला खाली हो जाता है 😬
समय को भरोशों कोनि ।
कद पलटी मार ज्याव
कोरोना वायरस से पीड़ित होने के ये हैं लक्षण और बचाव
लो और सुनो
पति – तू मास्क क्यूँ नहीं पहनती?
पत्नी- आपको पता कैसे चलेगा कि मैं मुंह फुला कर घूम रही हूँ…!
विदेश घुमाने नहीं ले जाने पर कई दिनों से पत्नी झगड़ा कर रही थी……अब चीन घुमाने के लिए कह रहा हूं तो मना कर रही है।
Dear Corona, a humble request
भारत पहुंच ही गए हो तो……… केजरीवाल, राहुल गाँधी और ममता बैनर्जी से भी मिल लेना,..वरना सबूत मागेंगे …
सिमरन हाथ दे
नहीं पहले हाथ धो
कौन जानता था…??
केजरीवाल की खाँसी
एक दिन इस देश की
राष्ट्रीय caller tune
बन जाएगी…!!
मंदिर में आरती के बाद पुजारी जी प्रसाद दे रहे थे
मेरी हथेली पर भी दो बूँद टपका दी
चाटने के बाद मैंने कहा— पंडित जी यह तो कड़वा है
😞😞😞
पंडित –बेवकूफ , यह तो सेनेटाइजर है ,पंचामृत तो अभी बाकी है
रतन अपने दोस्त चमने से.. ये कोरोना वायरस प्रेमी-प्रेमिकाओं में तो पहले से है.. बाकी लोगों में अब आया है.. चमन- वो कैसे बे? रतन- लड़की अपने प्रेमी को दिन में 8-10 बार तो मैसेज में कहती ही है- ‘बाबू कॉल करोना’ 🙂 दोस्त का जवाब सुनने के बाद से चमन बेहोश है।
Whatsapp corona jokes and shayari
भीया, आज कल आपके गोल गप्पों में वो पहले वाली बात नहीं रही।
मजा नहीं आ रहा, कुछ तो मिसिंग है। मसाला बदल दिया क्या?
गोलगप्पे वाला :
:नहीं मैडम, बस वो कोरोना के चक्कर में हाथ अच्छे से धोकर खिला रहे हैं ना…
कोरोना तू भारत से जल्द चलें जा, वरना में तुझे इतनी हाय दूंगी की
तू फिर कही भी मुहं दिखाने लायक नहीं रह जाएगा
(एक दुखीं शोपिंग के रोग से पीड़ित भारतीय बीवी)
http://www.whatsappshayari.com