जिस दिन वो मेरी सलामती की दुआ करती है.
उस दिन गोल्ड फ्लैक भी जेब में टूट जाती है…!!
——————————————————————
इश्क है एहसास बेपनाह खुशी का,
शर्त ये है कि कोई ख्वाहिश न रखो…!!
——————————————————————
फासले कहाँ मोहब्बत को कम कर पाते है.
बिना मुलाकात के भी कई रिश्ते ,अक्सर साथ निभाते है…!!
——————————————————————
हर गुनाह कबूल है हमे,
बस सजा देने वाला ‘बेगुनाह’ हो…!!
——————————————————————
तेरा ज़िक्र..तेरी फिक्र ..तेरा एहसास…तेरा ख्याल.
तू खुदा नहीं ….फिर हर जगह मौज़ूद क्यूँ है…!!
——————————————————————
हर सांस सुंदर है.
जब तक तु दिल के अंदर है…!!http://www.whatsappshayari.com