जब तू साथ नहीं तो तेरी यादें क्यों…
यूँ ना खींच अपनी तरफ मुझे बेबस कर के…
ऐसा ना हो के खुद से भी बिछड़ जाऊं और तू भी ना मिले…!!
ये दुनिया वाले भी बडे अजीब है…
दर्द आँखो से निकले तो कायर कहते हैं
और बातों से निकले तो शायर कहते है…!!
वो कहतें हैं , बहुत मजबूरियाँ हैं वक़्त की,
वो साफ़ लफ़्ज़ों में , ख़ुद को बेवफ़ा नहीं कहते..!!
इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग..
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग..!!
http://www.whatsappshayari.com