वैसे तो एक सेकेंड बहुत ही छोटा समय होता है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप यह तो महसूस कर लेंगे कि एक सेकंड इतना भी छोटा नहीं होता। तो चलिए आपको बताते हैं दुनिया में हर एक सेकेंड में क्या कुछ हो जाता है।
1. दुनिया में हर एक सेकेंड में 98 किलो खाना फेंका जाता है – हावर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में यह पाया गया कि 92 फीसदी अमेरिकी 40% खाना फेंक देते हैं क्योंकि वह एक्सपायरी डेट का होता है। इसी रिपोर्ट में यह भी बात साझा की गई की एक सेकेंड में करीबन 98 किलो खाना फेंक दिया जाता है।
2. मधुमक्खी हर एक सेकेंड में अपने पंखों को 270 बार हिलाती है।
3. हर एक सेकेंड में McDonalds 75 Burgers बेच देता है |
4. दुनिया में हर एक सेकेंड में 6 बच्चे पैदा होते हैं वही 1 मिनट में करीबन 240 बच्चे पैदा होते हैं।
5. पूरे विश्व में बच्चे बार्बी डॉल्स के लिए बहुत उतावले रहते हैं लेकिन आपको बता दें कि हर एक सेकेंड में 3 बार्बी डॉल बेची जाती हैं।
6. हर एक सेकेंड में Facebook पर 40,000 से भी ज्यादा पोस्ट अपडेट की जाती है |
7. यह बात बहुत हैरान कर देने वाली है कि एक गोली 900 मील प्रति सेकेंड की रफ्तार से चलती है।
8. हम सब जानते हैं कि प्रकाश ध्वनि से तेज होता है और बारिश के मौसम में हम सभी ने बिजली को चमकते हुए तो देखा ही होगा तो आपको बता दें कि हर एक सेकेंड में बिजली 6 बार चमकती है।
9. लिपिस्टिक एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जाता है लेकिन आप यह बात जानकर हैरान हो जाएंगे कि एक सैकेंड में करीबन 60 लिपिस्टिक तैयार की जा सकती है जो कि भिन्न भिन्न कलर और क्वालिटी की होती है।
10. हर एक सेकेंड में 9 से भी ज्यादा Websites develop की जाती है |
11. Instagram पर 1 सेकंड में 60 नयी images Upload की जाती है |
http://www.whatsappshayari.com