उन्हें इश्क़ हुआ था,
मुझे आज भी है...!!Hindi Whatsapp Status
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा था किसी ने, तुम ये खुद कहोगे...!!
जिस रात वो मेरे सपनो में आ जाते है,
उस दिन हम नींद से उठना नहीं चाहते है...!!Hindi Whatsapp Status
ये अदाए, ये मुस्कराहट, ये मस्त निगाहें,
नकाब ओढ़ लिजिये, कही हम उजड़ ना जाए...!! Hindi Whatsapp Status
कहानी बनके जिए हैं, हम इस ज़माने में,
तुमको सदियाँ लग जायेंगीं हमें भुलाने में...!!
जिन्दगीं में किसी का साथ काफी हैं,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास क्या फर्क पड़ता हैं,
"अनमोल रिश्तों" का तो बस "एहसास" ही काफी हैं...!!Hindi Whatsapp Status
Love Facebook Status in Hindi
अहमियत दी तो कोहिनूर खुद को मानने लगे,
कांच के टुकड़े भी क्या खूब वहेम पालने लगे।
मुस्कराहट एक कमाल की पहेली है,
जितना बताती है उससे कहीं ज्यादा छुपाती है।
सितम ये है कि हमारी सफों में शामिल हैं,
चराग बुझते ही खेमा बदलने वाले लोग। Hindi Whatsapp Status
जब तक था दम में दम न दबे आसमाँ से हम,
जब दम निकल गया तो ज़मीं ने दबा लिया।उससे खफा होकर भी देखेंगे एक दिन,
कि उसके मनाने का अंदाज़ कैसा है।हसीना से मिलें नजरें अट्रैक्शन हो भी सकता है,
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है,
हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना,
ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है।जरूरतें भी जरूरी हैं, जीने के लिये लेकिन,
तुझसे जरूरी तो, जिदगी भी नही। Hindi Whatsapp Status
http://www.whatsappshayari.com