हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की…!!
————————————————————————————————
होश मुझे भी आ ही जायेगा…मगर…,
पहले ये दिल तेरी यादों से रिहा तो हो…!!
————————————————————————————————
तेरा पता नहीँ पर मेरा दिल कभी तैयार नहीँ होगा,
मुझे तेरे अलावा कभी किसी और सें प्यार नहीँ होगा…!!
————————————————————————————————
तू इतना प्यार कर जितना तू सह सके,
बिछड़ना भी पड़े तो ज़िंदा रह सके…!!
————————————————————————————————
तू बिल्कुल चाँद की तरह है “ए सनम”,
नूर भी उतना ही, गुरुर भी उतना ही, और दूर भी उतना ही…..!!http://www.whatsappshayari.com