हमें ना हुक्म का इक्का बनना है ,ना रानी या बादशाह
हम जोकर ही अच्छे है जिसके नसीब में आयेंगे बाजी पलट देंगे …!!
——————————————————————-
जिधर भी जाऊ नज़र में उस का चेहरा रहता है,
वो मेरे ध्यान के सभी रास्तों मे रहता है,
बिछ्ड कर उस से परेशान में तो हूं पर सुना है,
वो भी उल्झनो मे रहता है…!!
——————————————————————-
तुम मेरे दर्द को मिटा दोगी एक दिन,
इसी उम्मीद में जख्म संभाले है अब तक…!!
——————————————————————-
काश तुम मेले में मिलने वाले उन खिलौनों में से होती…
ऊँगली रख कर बस कहने भर की देर थी, “पापा ये चाहिए”…!!
——————————————————————-
“दरिया” बन कर किसी को डुबाना बहुत आसान है.
मगर “जरिया” बनकर किसी को बचायें तो कोई बात बनें…!!!http://www.whatsappshayari.com