तेरे सिंगार मे शामिल हो मेरा भी हिस्सा,
तेरे चेहरे पर मैं कहीँ तिल हो जाऊँ…!!
—————————————————
दिल तोड़ने में उन्होंने डिग्रियां हासिल कर ली,
कमबख्त हम ही अनपढ़ रह गए…!!
—————————————————
बस एक तुम को अगर चुरा लूँ मैं,
तो सारा जमाना गरीब हो जाये…!!
—————————————————
तुमने कोशिश ही नहीं की,
वरना करीब तो चाँद भी आ जाता है…..!!
—————————————————
याद है मुझे वो चार पल की मोहब्बत,
किसी ने हम पर भी एहसान किया था…!!http://www.whatsappshayari.com
