हजारों चेहरों में एक तुम ही पर मर मिटे थे.. वरना,
ना चाहतों की कमी थी और ना चाहने वालों की…!!
————————————–
सज़ा देनी हमको भी आती हे ओ बेखबर,
पर तू तकलीफ से गुजरे ये हमे गवारा नही…!!
————————————–
न जाने किस मिट्टी को मेरे वज़ूद की ख्वाहिश थी,
मैं इतना बना तो न था जितना मिटा दिया गया हूँ…!!
————————————–
दिल में रहने की इजाजत नहीं मांगी जाती,
ये तो वो जगह है जहाँ कब्जा किया जाता है…!!
————————————–
आँखों में बसी है प्यारी सूरत तेरी,
और दिल में बसा है तेरा प्यार,
चाहे तू कबूल करे या ना करे,
हमें रहेगा तेरा इंतज़ार…!!http://www.whatsappshayari.com
