हमने भी जिदंगी का कारवाँ आसान कर दिया,
जो तकलीफ देते थे, उन्हें रिहा कर दिया…!!
———————————————————
ख्वाबों का क्या, वो तो टूट ही जायेंगें,
हम कैसे रहेंगे, जब अपने ही छूट जायेंगे…!!
———————————————————
न जाने क्यों वे सब आजकल अजनबी से लगते हैं,
बिना जिनके हम कभी अधूरे से लगते थे…!!
———————————————————
मँज़िले बड़ी ज़िद्दी होती हैँ, हासिल कहाँ नसीब से होती हैं,
मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं, जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैँ…!!
———————————————————
जहर के असरदार होने से कुछ नहीं होता साहब,
खुदा भी राजी होना चाहिये मौत देने के लिए…!!http://www.whatsappshayari.com
