हमारी कद्र उनको होगी तन्हाईयो में एक दिन,
अभी तो बहुत लोग हैं उनके पास दिल्लगी करने को...!!
कौन कहता है कि दिल सिर्फ सीने में होता है,
तुझको लिखूँ तो मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है...!!
मेरी मान, छोड़ दे जिद करना ऐ दिल,
न जाने कितनी जिन्दगियाँ बर्बाद देखी हैं हमनें इस जिद की ज़द में...!!
दिल और सनम में की फितरत एक जैसी है,
दिल हार नही मानता, और वो बात नही मानता...!!
इतना आसान नही जीवन का किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तो को समेटने के लिए...!!
http://www.whatsappshayari.com