अजीब किस्सा है जिन्दगी का,
अजनबी हाल पूछ रहे हैं और
अपनो को खबर तक नहीं..
…………………………………………………..
होती है बड़ी ज़ालिम एक तरफ़ा मोहब्बत,,
वो याद तो आते हैं, पर याद नहीं करते..
………………………………………………….
ए काश तुम समझ सकते मोहब्बत के उसूलो को,
किसी की साँसों में समा कर उन्हें तन्हा नहीं करते..
………………………………………………………………….
सुकून अपने दिल का मैने खो दिया
खुद को तन्हाई के समंदर मे डुबो दिया
जो थी मेरे कभी मुस्कराने की वजह
आज उसकी कमी ने मेरी पॅल्को को भिगो दिया..
…………………………………………………………….
कमाल का ताना मारा है,
आज जिदँगी ने की,
अगर कोई तेरा है,
तो वो तेरे पास क्यु नही है..http://www.whatsappshayari.com
