आँख बंद कर के चलाना खंजर मुझ पे,
कही मैं मुस्कुराया तो पहले तुम मर जाओगे…!!
——————————————————————————————–
वक़्त नूर को बेनूर बना देता है,
छोटे से जख्म को नासूर बना देता है,
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना,
पर वक़्त सबको मजबूर बना देता है…!!
——————————————————————————————–
कड़ी धूप में चलता हूं इस यक़ीन से साहब,
मैं जलूंगा तो मेरे घर में उजाले होंगे…!!
——————————————————————————————–
“मैं फना हों गया, बदली वो फिर भी नहीं,
मेरी महोब्बत से कहीं ज्यादा सच्ची उसकी नफरत निकली”…!!
——————————————————————————————–
तुझ से नहीं तेरे वक़्त से नाराज हूँ,
जो कभी तुझे मेरे लिए नहीं मिला…!!http://www.whatsappshayari.com